8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन कार्य के अलावा खेल की दुनिया में भी लहराता है परचम : सतीश मुरारी

खेल के आयोजन करने का अवसर मिलना राजमहल परियोजना के लिए सौभाग्य बात

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर के स्टाफ क्लब में दो दिवसीय इंटर एरिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश बराडे, डीके वर्मा एवं साहित्यकार डॉ राधेश्याम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. टूर्नामेंट का उदघाटन मैच इसीएल हेडक्वार्टर सैंक्टोरिया के अंकित राठी एवं अनातू के बीच खेला गया. इसमें अंकित राठी ने विजय प्राप्त कर अगले मैच के लिए क्वालिफाई किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हए प्रोजेक्ट ऑफिसर ने बताया कि इसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के बैडमिंटन खिलाड़ी राजमहल हाउस में बैडमिंटन खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं. राजमहल परियोजना का सौभाग्य कि बात है कि खेल का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि इसीएल के हेडक्वार्टर सहित 14 खनन क्षेत्र के खिलाड़ी खेल में भाग लिए हैं. जिनमें मुख्य रूप से एसपी माइंस चितरा, झांझरा, कजरा, सोनपुर बजारी, सतग्राम आदि के खिलाड़ी अपने प्रतिभा को दिखा रहे हैं. कहा कि कोयला कंपनी कोयला खनन कर देश को रोशन करते ही है. साथ में खेल की दुनिया में भी अपना परचम को लहराने में पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ी को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें. मौके पर परियोजना के पदाधिकारी शशि प्रभा हांसदा, प्रणव कुमार, शादाब अंजुम, संजीव कुमार, मोहम्मद शिवली, पोलूस जायसवाल, विघ्नेश्वर महतो, महेंद्र हेंब्रम, आनंद कुमार, जयराम यादव, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें