राजमहल हाउस ऊर्जानगर में एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ओमान में आयोजित 10वें सीनियर एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप से खेलकर लौटे अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी दीपक कुमार व उनके प्रशिक्षक राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन को मोमेंटो, शाल और बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है. महागामा के खिलाड़ी दीपक ने जिला, राज्य व देश का नाम विदेश में रौशन किया है. ऐसे में गर्व महसूस होता है, ऐसे भाई हमारे बीच के रहने वाले हैं. मौके पर खिलाड़ी दीपक कुमार ने कहा कि अगर युवा सोच ले तो हर काम संभव है. अपनी ईमानदारी और लगन से मेहनत कर सफलता अर्जित करें. सम्मान समारोह में अजहर अंसारी, अमित, राहुल, रोनित कुमार, अकरम अंसारी, कासिफ आलम, गोपाल शर्मा, सुबोध दास, अफजल, अभिषेक कुमार, नदीम सरवर, आनंद कुमार, गुलाम आजाद, सैफ, अब्दुल अंसारी, अफसाना, गोलू, मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है