24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डहरे करम बेड़हा का आयोजन सात सितंबर को

वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले होगा आयोजन

वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले जिले में पहली बार डहरे करम बेड़हा के आयोजन का निर्णय लिया गया. सरकंडा के अजय विवाह भवन में कुड़मी विकास मोर्चा के संथाल परगना प्रभारी दीपक महतो की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सदस्यों की सहमति में सात सितंबर को कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया. डहरे करम बेड़हा में कुड़मी समुदाय के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में मुख्य रूप से लालपाड़ वाली साड़ी, गंजी, गमछा, धोती व ढोल नगाड़ा व मांदर की थाप से करम गीतों में नृत्य करेंगे. डहरे करम बेड़हा कार्यक्रम हूल विद्रोह के महानायक वीर शहीद चानकू महतो चौक रंगमटिया से लेकर कारगिल में शहीद वीर वीरेंद्र महतो चौक सरकंडा, गोड्डा काॅलेज गोड्डा होते हुए शहीद वीरेंद्र महतो के समाधि स्थल न्यू पुलिस लाइन धर्मुडीह गोड्डा में समापन किया जाएगा. मौके पर मालेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, गौतम कुमार महतो, लालजी महतो, अजय भारती, दशरथ महतो, सोनू कुमार महतो, प्रेमलता महतो, बबिता महतो, प्रवीण महतो, राजेश महतो, देवेंद्र महतो, रमेश महतो, जितेन्द्र महतो, राधेश्याम महतो, सोनू कुमार, दुर्योधन महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें