23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत भारती पब्लिक स्कूल में मनीं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही राष्ट्र भावना विकसित करने वाली शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल

गोड्डा शहर के भारत भारती पब्लिक स्कूल के परिसर में महान दार्शनिक भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके जीवन मूल्यों पर आधारित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उदघाटन शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, विद्यालय सचिव शोभा कुमारी सिंह, निदेशक प्रलय कुमार सिंह, जिला परिषद के अध्यक्षा बेबी देवी, डॉ आकाश, गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सतीश चंद्र पाठक, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्षा वेनू चौबे, अजीत सिंह, राजेश झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. सत्र के उदघाटन के साथ सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. विद्यालय के पूर्व निदेशक प्राण किष्टो सिंह को भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. डॉ अशोक कुमार ने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही राष्ट्र भावना विकसित करने वाली शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में मिथिलेश रामदास, प्रणब कुमार सिंह, प्लस टू स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय पासवान, जावेद, सतीश चंद्र पाठक ने कहा कि विद्यालय को शिक्षकों को ऐसे चरित्र के बच्चों का निर्माण करना चाहिए, जो आज देश की ज्वलंत समस्याओं का समाधान में योगदान करें. प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, जिसे शगुन और दिव्या की समूह ने प्रस्तुत किया. कुल 50 कार्यक्रमों में गायन, समूह नृत्य, प्रहसन, नाटक, हिंदी तथा अंग्रेजी स्पीच आदि शामिल किया गया. बच्चों ने आहा टमाटर, लव लेटर सॉन्ग डांस, मटक मटक, संथाली नृत्य, इंग्लिश ड्रामा माही व ग्रुप, रूही और ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्य, इंग्लिश ड्रामा प्रिंस व समूह द्वारा किया गया. विद्यालय के हजार में से ढाई सौ बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता जतायी. कार्यक्रम में जयकांत सिंह, सुमन कुमार झा आदि के नाम शमिल हैं.

ज्ञान स्थली स्कूल में मना शिक्षक दिवस, बच्चों को बेहतर बनाने में शिक्षक की भूमिका अहम : समीर

स्थानीय ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल की दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक समीर दुबे, प्राचार्य गोपाल मिश्रा, उप प्राचार्य आरएन चौधरी, प्रो ब्रजेश मिश्रा, रवि कुमार दुबे, सुप्रिया दुबे, रतन कुमार मिश्रा, दिनेश कुूमार, नीलम देवी, रफसनजानी, मनोवर, आदेश कुमार, रीना कुमारी, रीता महतो, कुमार आनंद, श्वेता कुमारी, श्वेता मिश्रा के साथ सुरजीत ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. अपने संबोधन में निदेशक समीर दुबे ने कहा कि शिक्षक वही हैं, जो बच्चों में शिक्षा ही नहीं संस्कार डालने का काम करते हैं. स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे के पिता या अभिभावक स्कूल के शिक्षक होते हैं. शिक्षकों को भी नैतिकता के साथ बच्चों की जवाबदेही उठाने की जरूरत है. कहा कि आज समाज कई विसंगतियों से गुजर रहा है. इस संक्रमण के दौर में शिक्षक की भूमिका सबसे ज्यादा है. श्री दुबे ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई के साथ उपहार भी दिया. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने करीब 60 से ज्यादा कार्यक्रम को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में फेंसी ड्रेस के साथ ड्रामा व कव्वाली का भी आयोजन बच्चों द्वारा किया गया.

डॉन बॉस्को स्कूल में एसडीओ ने किया कार्यक्रम का उदघाटन

शहर के डॉन बॉस्को स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ वेद्यनाथ उरांव, निदेशक अमित कुमार राय, जयकांत सिंह व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान एसडीओ श्री उरांव ने शिक्षकों को समाज के साथ-साथ बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने पर बल दिया. अमित राय ने भी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बातों को दोहराने का काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें