गोड्डा. जिले की ज्वलंत समस्या सदर अस्पताल समेत बिजली आदि को लेकर समाजसेवियों की बैठक अशोक स्तंभ में की गयी. अध्यक्षता आर्यन चंद्रवंशी ने की. बैठक में आये समाजसेवियों ने बताया कि जिले में सदर अस्पताल की व्यवस्था चौपट हुई. सदर अस्पताल में आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन में एक से दो घंटे लग जाता है. बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है. इसमें सुधार करने की मांग की. समाजसेवी सुरजीत झा ने बताया कि जिले में डॉक्टर की कमी तो है ही. फिर भी जो व्यवस्था है. वह भी अपना काम ईमानदारी से करें. समाजसेवी बच्चू झा ने बताया कि बिजली की समस्या शहर में काफी चरमरायी है. इसमें लोगों को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. समाजसेवी कामरान ने बताया कि जिले में बिजली समस्या एवं सदर अस्पताल व्यवस्था दोनों ही काफी चौपट है. इसमें प्रॉपर तरीके से कमेटी बनाकर सुधार की पहल होनी चाहिए. नेटबॉल खिलाड़ी गुंजन कुमार ने बताया सदर अस्पताल में पूर्व डीसी भोर सिंह यादव के कार्यकाल में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी. लेकिन आज चार सालों से बैठक नहीं हुई है. बैठक चार साल से नहीं हुई है, जिससे कई परेशानियां हो रही है. आमलोगों को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं आर्यन चंद्रवंशी ने बताया कि सदर अस्पताल में इस प्रकार बराबर लापरवाही हो रही है. इसकी सुधि लेने की जरूरत हैं. बैठक में नेटबाल के गुंजन कुमार ने भी अपने राय रखी. कहा कि 10 दिनों का समय सुधार के लिए दिया गया है. नहीं होने पर गोड्डा बंद का आह्वान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है