11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजातीय ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प : पूजहर मुर्मू

शिविर के माध्यम से दर्जनों ग्रामीणों ने आवास योजना का दिया आवेदन

बोआरीजोर प्रखंड के कुसुम घाटी पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत सचिव पूजहर मुर्मू ने कहा कि ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार ग्रामीण के घर पहुंच कर योजना का लाभ दे रही है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में क्षेत्र के जनजातीय ग्रामीणों को उत्थान के लिए लगाया गया है. सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण योजना के बारे में नहीं जान पा रहे हैं. उन सभी ग्रामीण को शिविर के माध्यम से योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि यह प्रखंड जनजातीय बहुल प्रखंड है और कई सुदूर गांव पहाड़ी क्षेत्र में भी बसा हुआ है. शिविर के माध्यम से दर्जनों ग्रामीण ने आवास योजना का आवेदन दिया एवं अन्य योजना के भी दर्जनों ग्रामीण ने आवेदन दिया. पंचायत सचिव ने कहा कि सभी आवेदन को जांच कर लाभुक को योजना का लाभ दिया जाएगा. इस दौरान बाल विकास परियोजना विभाग, कृषि विभाग ,आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा विभाग, आवास विभाग का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं का जानकारी दिया गया. मौके पर मुखिया सोनी मुर्मू, रोजगार सेवक वीरेंद्र हांसदा, सुरेश मरांडी, महेश कुमार, राजाराम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel