राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के एंडम क्षेत्र में कार्यरत महिला कर्मियों ने अपने कार्यकुशलता से प्रबंधन को प्रभावित किया है. यहां कार्य कर रहीं कुछ महिला कर्मी न केवल पुरुषों की बराबरी कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन रही हैं. परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने बताया कि परियोजना में कई महिलाएं कार्यरत हैं, जिनमें से कुछ अपने दक्षता और मेहनत से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज का युग महिलाओं का है, और महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. देवी किस्कू, मरांग कुरी और बाजिल मुर्मू नामक महिला कर्मी मशीनों के मरम्मत जैसे तकनीकी कार्यों में दक्षता के साथ कार्य कर रही हैं. ये महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल प्रबंधन का भरोसा जीत रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी सशक्त बनने की राह दिखा रही हैं. क्षेत्र के इंचार्ज सुमन कुमार ने बताया कि यदि महिलाओं को उचित प्रशिक्षण और अवसर मिले तो वे किसी भी दृष्टिकोण से पुरुषों से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इन महिला कर्मियों ने अपने हुनर और समर्पण से यह सिद्ध कर दिया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

