राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष रामस्वरूप ने किया. बैठक में उपस्थित यूनियन के सचिव रामजी साह ने कहा कि यूनियन का एरिया सम्मेलन भव्य तरीका से 7 मई को मनाया जाएगा. सम्मेलन कि तिथि सभी की सहमति से निर्धारित हो गई है. ऊर्जा नगर के स्टाफ क्लब में सम्मेलन मनाया जाएगा. सम्मेलन को आकर्षक बनाने के लिए कई केंद्रीय नेता भी उपस्थित रहेंगे तथा परियोजना कर्मी एवं रैयत के समस्या पर विस्तार से चर्चा भी किया जाएगा. सफलतापूर्वक सम्मेलन को संपन्न कराने यूनियन के सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं. स्वागत कमेटी के सदस्य भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं ताकि सम्मेलन में आने वाले केंद्रीय नेता एवं अतिथि को रहने एवं अन्य सुविधा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मौके पर ओसीपी अध्यक्ष बाबूलाल किस्कू, डॉ राधेश्याम चौधरी, राम सुंदर महतो, शंकर गुप्ता, सीताराम महतो, विनोद महतो, गुरु प्रसाद हाजरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है