12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बढ़ती वारदातों से सहमा गोड्डा, दिनदहाड़े शिक्षिका के घर से ढाई लाख की चोरी

पुलिस गश्ती के बावजूद चोर बेखौफ, प्रोफेसर कॉलोनी के बाद चित्रगुप्त कॉलोनी में भी धावा

गोड्डा शहर में चोरी की घटनाएं अब लगातार पुलिस को खुली चुनौती देती नजर आ रही हैं. नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त कॉलोनी में मंगलवार की सुबह लगभग आठ से नौ बजे के बीच अज्ञात चोरों ने एक शिक्षिका के मकान को निशाना बनाकर करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस वारदात ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. पीड़िता पार्वती देवी, जो सीएम एक्सलेंस प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षिका हैं, घटना के वक्त घर पर नहीं थीं. चोर पिछले गेट से घर में घुसे और कमरों के ट्रंक व गोदरेज को तोड़कर 50 हजार रुपये नकद, जेवरात एवं अन्य जरूरी सामान चोरी कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. पार्वती देवी ने बताया कि वह अपने जीवन भर की मेहनत से एक-एक चीज जोड़ी थीं. चोरी की इस घटना से वे मानसिक रूप से काफी आहत हैं.

हाल ही में प्रोफेसर कॉलोनी में भी हुई थी लाखों की चोरी

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही प्रोफेसर कॉलोनी में भी एक बड़े चोरी की घटना हुई थी, जहां लाखों रुपये के जेवरात और नकद की चोरी हुई थी. इन घटनाओं के बाद शहरवासियों में भय का माहौल है. गत अगस्त माह में एसपी के निर्देश पर शहर की गलियों में सुरक्षा के लिए 10 टाइगर मोबाइल की तैनाती की गयी थी, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाओं पर कोई लगाम नहीं लग पायी है.

पर्व सीजन में सक्रिय हो जाते हैं चोर

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक चोरों का आतंक बढ़ जाता है. ये गिरोह शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आमजन को कंगाल कर देते हैं. शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन से गश्ती और निगरानी को और मजबूत करने की मांग की है ताकि त्योहारों के दौरान लोग चैन की नींद सो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel