पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तार गांव में अवैध बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार पिता-पुत्र घायल हो गये. यह घटना बीते दिनों उस समय घटी, जब 54 वर्षीय मनाली यादव अपने 35 वर्षीय पुत्र सपूत यादव के साथ साइकिल से गांधीग्राम जा रहे थे. इसी दौरान रजौन की ओर से आ रहे एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक घायलों को उचित इलाज नहीं मिल जाता, ट्रैक्टर नहीं छोड़ा जाएगा. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि एनजीटी की रोक के बावजूद इलाके में खुलेआम अवैध बालू खनन और ढुलाई हो रही है. इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने पथरगामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि माइनिंग एक्ट के तहत थाना में कांड संख्या 146/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

