पथरगामा सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र सीएमटीसी, पथरगामा में गुरुवार को सीएमटीसी एकता महिला क्लस्टर के एकता महिला आजीविका संकुल एवं नारी शक्ति आजीविका संकुल का एक दिवसीय एपीसी एवं कृषि उत्पादन संकुल के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दोनों संकुल से आजीविका कृषि सखी, सीएलएफ ओबी मेंबर्स, आजीविका प्रबंधन समिति, सीसीबीआरपीएलएच एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में भाग लिया. इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में प्रदान टीम, गोड्डा की अपूर्वा प्रियदर्शनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक ने कार्यशाला में कृषि उत्पादन क्लस्टर बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बताया कि एक क्लस्टर में संकुल अंतर्गत 1000 से 1500 किसान दीदी को जोड़ना है. कार्यशाला में प्रत्येक संकुल में पंचायत स्तर पर चार सूक्ष्म उत्पादन व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान खरीफ फसल का चुनाव तथा गांव का चुनाव भी किया गया. प्रशिक्षक ने एक तरह के खेती करने से किसानों को मिलने वाले फायदों की भी जानकारी दी. वहीं प्रदान संस्था से अवनीश प्रजापति ने फसल चुनाव के दौरान तकनीकी सहयोग किया तथा उत्पाद मार्केटिंग पर बात किया. मौके पर आजीविका सखियों को प्लानिंग हेतु फार्मेट भी वितरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है