27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीण विकास की योजनाओं को निबटाने के निर्देश

-मनरेगा सहित पीएम व अबुआ आवास निर्माण योजनाओं की डीडीसी व एसडीओ ने की समीक्षा

समाहरणालय स्थित सभागार में डीडीसी स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों और प्रखंड समन्वयक के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान डीडीसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति, किस्त का भुगतान, आवास पूर्णता, अंतिम क़िस्त का भुगतान और लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. जो लाभुक 30 दिनों से अधिक किस्त की राशि प्राप्त कर आवास कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन सभी पर विशेष फोकस कर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ उन्होंने सभी अपूर्ण आवास योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. इस दौरान डीडीसी द्वारा मनरेगा के तहत सृजित मानव दिवस की प्रखंडवार जानकारी ली गयी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्यों को गंभीरता से लेने और यथाशीघ्र कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने जिले के प्रत्येक गांव में ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर उनमें मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को कार्य देने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने सभी कनीय अभियंता को एमबी एंट्री का कार्य यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम की समीक्षा के दौरान ने सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शीघ्र कार्य प्रारंभ करने और उन्हें पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, कार्ड वेरिफिकेशन, आधार सीडिंग, वीर शाहिद पोटो हो विकास योजना और डोभा निर्माण को प्राथमिकता के पूर्ण करने के निर्देश दिये. 15वें वित्त आयोग से खेल के मैदान में चेंजिंग रूम बनाने का एवं चिह्नित मनरेगा पार्क में काम शुरू करने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel