12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्य सरोवर में भव्य गंगा महा आरती व रासलीला आयोजन

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, समाजसेवियों व सेवानिवृत्त अधिकारियों को किया गया सम्मानित

बलबड्डा के सूर्य सरोवर तालाब में शारदीय दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर गंगा महा आरती और रासलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अरुण कुमार राम द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम को विशेष और यादगार बनाने के लिए खास आयोजन कराये जा रहे हैं. पहली पूजा से लेकर दसवीं पूजा तक प्रतिदिन सूर्य सरोवर तालाब में गंगा महा आरती और रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, दसवीं पूजा को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक जुटते हैं. कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अरुण कुमार राम एवं उनकी धर्मपत्नी जिप सदस्य कदमी देवी द्वारा प्रतिदिन सेवानिवृत्त पदाधिकारियों, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है. दूसरी पूजा को क्षेत्र के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में धनंजय कुमार सिंह, नयन कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, नितेश कुमार, चिक्कू कुमार, शंभु प्रसाद राम और गनौरी प्रसाद राम अहम भूमिका निभा रहे हैं. आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel