10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharhand : गोड्डा में कोरोना के 291 नये मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 531

Coronavirus in Jharkhand : गोड्डा जिला में बुधवार (5 अगस्त, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले मिले हैं. बुधवार (5 अगस्त, 2020) को जिले में कोरोना के 291 नये मामले सामने आये हैं. इस बात की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने की है. इस तरह जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 531 पहुंच गयी है. वहीं, एक्टिव केस 413 पहुंच गया है.

Coronavirus in Jharkhand : गोड्डा (निरभ किशोर) : गोड्डा जिला में बुधवार (5 अगस्त, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले मिले हैं. बुधवार (5 अगस्त, 2020) को जिले में कोरोना के 291 नये मामले सामने आये हैं. इस बात की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने की है. इस तरह जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 531 पहुंच गयी है. वहीं, एक्टिव केस 413 पहुंच गया है.

सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बुधवार को कोराेना की कुल 291 पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं, मंगलवार की रात आयी रिपोर्ट के अनुसार 44 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गयी है. आंकड़े के अनुसार, जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या बढ कर 413 हो गया है, जबकि जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 531 बतायी जा रही है. इनमें से 118 रोगियों के स्वस्थ होने पर कोरेंटिन सेंटर से वापस घर भेज दिया गया है.

बुधवार की रिपोर्ट से सकते में स्वास्थ्य विभाग

गोड्डा में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सकते में है. विभाग द्वारा संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कोरेंटिन सेंटरों में बेडों की संख्या बढाने में जुट गये हैं. जानकारी के मुताबिक, कोरेंटिन सेंटर में फिलवक्त 210 के करीब बेड है, जबकि जिले में केवल मंगलवार और बुधवार की आयी रिपोर्ट के अनुसार रोगियों की संख्या 339 बतायी जा रही है. इसमें मंगलवार को 44 अौर बुधवार को 291 कोरोना पॉजिटिव की संख्या शामिल है. ऐसे संक्रमितों को कोरेंटिन सेंटर में रखने की व्यवस्था को लेकर विभाग रेस में है.

Also Read: Corona Fear: लालू प्रसाद को रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड से हटाया गया, अब रिम्स निदेशक के बंगला में रहेंगे राजद सुप्रीमो
शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ी संक्रमितों की संख्या

जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. पोडैयाहाट में 27, जबकि मेहरमा में पुलिस पदाधिकारी सहित 8 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव बताये जा रहे हैं. गोड्डा के जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत कुल 9 कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

बढ़ोतरी दर चौकाने वाला

सिविल सर्जन के मुताबिक, पिछले दिनों विशेष ड्राइव चला कर लोगों का सैंपल लिया गया था. 500 के सैंपल की रिपोर्ट पर ध्यान दिया जाये, तो 291 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि से संक्रमण का दर करीब 60 फीसदी हो गया है. हालांकि, अभी ढाई हजार से अधिक पेडिंग रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, राहत की बात यह है कि जिले में कुल 531 कोरोना संक्रमितों में 118 स्वस्थ भी हुए हैं.

बेड के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भी संख्या बढ़ी

गोड्डा के सिकटिया स्थित कोरेंटिन सेंटर में बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ- साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भी संख्या में इजाफा किया गया है. पहले एक चिकित्सक के साथ 6 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया था. अब एक और टीम लगा कर संख्या 2 चिकित्सक के साथ 12 स्वास्थ्य कर्मी कर दिया गया है.

अप्रत्याशित है एक दिन में 291 नये मामले आना : डाॅ शिव प्रसाद मिश्रा

गोड्डा के सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या की जो रिपोर्ट आयी है, वह अप्रत्याशित है. 291 लोगों का रिपोर्ट अचानक आना सभी को सचेत करता है. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करना चाहिए, जबकि लगातार चेतावनी के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. जिसका परिणाम दिख रहा है. जहां तक कोरेंटिन सेंटर में बेडों की कमी का मामला है, तो विभाग की ओर से लगातार प्रयास कर इसे बढ़ाया जा रहा है. विभाग की ओर से 210 बेड की व्यवस्था की गयी थी. विभाग सभी के साथ एक सामान रूप से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें