अगामी 20 मई को गोड्डा में होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर पोड़ैयाहाट के बाघमारा पंचायत के चोरबाद गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरे कृष्णा मंडल ने की. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी शामिल हुए. बैठक में कार्यकर्ता द्वारा निर्णय लिया गया कि संविधान बचाओ रैली में लगभग इस विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार की संख्या में लोग भाग लेंगे, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को साफ तौर पर निर्देश देते हुए पार्टी के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया. इस दौरान पूर्वी क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बोलबम मंडल, विकास कुमार , दिनेश यादव, मनोरंजन कुमार अभिमन्यु कुमार चमन लाल मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है