प्रतिनिधि ठाकुरगंगटी. झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर ठाकुरगंगटी के हरिदेवी रेफरल अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार को आंदोलन में भाग लेते हुए काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्यों का निष्पादन किया. जानकारी देते हुए मिथुन कुमार यादव ने बताया कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राजेश रंजन दुबे की उपस्थिति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें झारखंड के विभिन्न संवर्ग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में कर्मचारी विरोधी आउटसोर्सिंग नियमावली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई. आंदोलन के तहत 9, 10 और 11 जून को सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. 11 जून को संध्या 6 बजे जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जबकि 12 जून को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 15 जून को रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय महाधरना का आयोजन प्रस्तावित है. मिथुन यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए नियम कर्मियों के हित में नहीं हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कर्मियों को उनके कार्य के अनुसार प्रोन्नति नहीं मिल रही है और सरकार उनके साथ लगातार अन्याय कर रही है. इस मौके पर राजीव कुमार महतो, कमलेश्वर पांडेय, रौशन कुमार, जितेंद्र कुमार महतो, मिस्टर धर्मराज सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है