आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव दीपक मंडल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में पद से बर्खास्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है. इस संबंध में आजसू जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार महतो ने बताया कि विगत कई महीने से दीपक मंडल के विरुद्ध पार्टी नेतृत्व को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसकी जांच के बाद दीपक मंडल को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर निष्कासित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

