23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

गोड्डा में वन्यप्राणी सप्ताह के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

गोड्डा जिले के वन विभाग की ओर से वन्यप्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में विभागीय सभागार में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, गोड्डा के विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किये. पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 9 की ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान, कक्षा 5 की स्वीटी कुमारी ने द्वितीय, और कक्षा 2 की ग्रेसी टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 के एमडी अनस, कक्षा 7 की सौम्या सिंह और कक्षा 7 के शिवानंद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया. क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 10 के मो. शाद अली, कक्षा 9 के अंश कुमार और कक्षा 6 की अलीजा अन्सार ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतिभागी छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी वाघ पवन शालीग्राम ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. उन्होंने बच्चों को जागरूक नागरिक बनने और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया. इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार एवं सैमुअल माल्टो ने भी बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel