महिला महाविद्यालय, गोड्डा का 42वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अंजली यादव, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन लता एवं सचिव प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल डिग्री हासिल कर लेने से सफलता नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए एक स्पष्ट लक्ष्य, सही दिशा में मेहनत, रणनीति और आत्मविश्वास जरूरी है. उन्होंने कहा कि सफलता की राह में योजना, कौशल विकास और आत्ममूल्यांकन बेहद आवश्यक हैं. प्राचार्य प्रो. सुमन लता ने महाविद्यालय के 42 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को याद करते हुए बताया कि इसकी स्थापना तत्कालीन डीसी और एसडीओ की दूरदर्शिता का परिणाम है. उन्होंने छात्राओं से नियमित रूप से कॉलेज आकर शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने और शिक्षा के माध्यम से ऊंचाइयों तक पहुंचने की अपील की. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें मनमोहक नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. डीसी अंजली यादव ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. विभा राव ने किया. मौके पर डॉ. सुधि वत्स, डॉ. सीमा प्रवीण, प्रो. बिंदु कुमारी, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. दिनेश यादव, डॉ. विपिन बिहारी, डॉ. संजू सिंह, डॉ. संगीता कुमारी, ललन झा सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

