ललमटिया बाजार में जनहित पार्टी के सदस्यों ने रैली निकाल कर ग्रामीण को जागरूक किया. पार्टी के सदस्य अभय जैन, मनीष काले, विशाल बिंदल, राजेंद्र भगत, अरुण साह ने कहा कि भारत देश में लगभग तीन करोड़ से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठिया मौजूद है. सिर्फअसम राज्य में लगभग 80 लाख बांग्लादेशी भारत के नागरिक बनने वाले थे. लेकिन एनआरसी के तहत उसे रोका गया है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिया झारखंड के आदिवासी लड़की से शादी कर नागरिकता प्राप्त कर आरक्षण का भी भागीदार बन रहे हैं. झारखंड के कई जिलों में घुसपैठियों की काफी संख्या हो गयी है. जनहित पार्टी का संकल्प है कि देश में रामराज की स्थापना हो. सभी को एक समान निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण बंद, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाये. उन्होंने कहा कि 8 जून से पार्टी के सदस्य संथाल परगना के सभी प्रखंड का भ्रमण कर ग्रामीण को पार्टी का संकल्प एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए जागरूक किया जा रहा है और 30 जून को देवघर में रैली समाप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

