बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ललमटिया-बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के पास सोमवार को टोटो की चपेट में आने से एक वृद्ध और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में घायल 50 वर्षीय छोटका मरांडी, ग्राम इटहरी और 7 वर्षीय अभिषेक टुडू, बोआरीजोर हाट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहा एक टोटो अनियंत्रित होकर पीछे से दोनों को धक्का मारते हुए निकल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि दोनों के सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं. बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग सड़क पर तेज रफ्तार से चल रहे टोटो पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

