गोड्डा. विश्व रक्तदाता दिवस पर विकासशील सेवा संस्थान की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के 10 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. विकासशील सेवा संस्थान गोड्डा के रक्त डोनेशन कैंप का शुभारंभ राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम ने किया. रक्त अधिकोष के कर्मियों ने हाजी इकरारुल हसन का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. इस दौरान श्री आलम ने रक्तवीरों को प्रोत्साहित कर कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस सुरक्षित रक्तदाताओं को अमूल्य भूमिका को मान्यता देने के लिए समर्पित वैश्विक कार्यक्रम है. रक्तदान की आदत युवाओं में आनी चाहिए. ताकि जरूरतमंदों को रक्तदान कर पाये. हाजी श्री आलम ने सामुदायिक रक्तदान से आपसी भाईचारा और सहभागिता को बल मिलता है. रक्तदान करने वालों में पौलूस मरांडी, पॉल मरांडी, मोहम्मद सोनू मेहराब, मनीष कुमार दास, मुकेश रविदास, जितेंद्र कुमार शाह, मो इमरान अंसारी, शाहिद हुसैन, आतिफ राजा, मो मुस्तकीम के नाम शामिल हैं. इस दौरान विकासशील सेवा संस्थान रक्त अधिकोष फसिया डंगाल के संचालक वाजिद अंसारी, ब्लड टेक्नीशियन अमरेंद्र कुमार व नवाजिश हुसैन ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है.
रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने किया रक्तदान
गोड्डा. विश्व रक्तदाता दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से रक्त संग्रह कैंप का आयोजन किया गया. रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सह एसडीओ बैधनाथ उरांव ने किया. रक्तदान करने वालों में उपसभापति साक्षी कुमारी, खुशबू कुमारी, राजेश कुमार झा, रतन कुमार दुबे, पंकज कुमार सिंह, महेश कुमार, श्रीकांत सोरेन, ऋषि राज रंजन, नीरज कुमार, कुणाल कुमार, पंकज कुमार यादव, संजीव कुमार टेकरीवाल ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर डॉ आकाश कुमार, लैब तकनीशियन मिलन नाग, सभापति मुकेश गाडिया, सचिव शाहिद इकबाल, तनवीर अहमद इरफनी, उज्ज्वल झा, शिव कुमार यादव, सनोज कुमार, बिपिन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

