ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में योजनाओं के सफल संचालन को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ बैठक आयोजित की गयी. श्री मंडल ने इसके पूर्व अगली बैठक की समीक्षा कर उपस्थित सभी से बारी-बारी से जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित सभी को मनरेगा योजना से जुड़े कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि इस योजना के तहत जो भी कार्य चल रहा है, उसमें तेजी लाने की जरूरत है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कार्य किया जाना है, ताकि इस बात का सत्यापन हो सके कि कौन लाभुक आवास निर्माण अधूरा छोड़ कर चुपचाप बैठकर आराम की नींद सो रहा है. इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उस परिस्थिति में संबंधित लाभुक नपेंगे. इसके साथ ही अधूरे पड़े आवास योजना का भी पूरे सर्वे तैयार कर लिया जाना है, ताकि पूरा मामला सामने आ सके. उन्होंने आबुआ आवास योजना को भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सचिव व रोजगार सेवक को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा क्षेत्र भ्रमण कर पूरी जानकारी उपलब्ध करायें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें. उन्होंने सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को भी योजनाओं को बैगर देखे किसी प्रकार का रिपोर्ट तैयार करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही. इस दौरान बीपीओ बेंजामिन हांसदा, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, निरंजन कुमार, हेमंत टुडू, मोहम्मद सहवाज, सुभाष यादव, मनोज कुमार साह, आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है