23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में उठाये गये मामलों का अनुपालन नहीं होने पर जताया रोष

बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल रहे उपस्थित

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने किया. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल उपस्थित थे. बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए चांदा पंचायत के समिति सदस्य कुर्बान अली कासमी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत समिति की बैठक का कोई मायने नहीं रह गया है. सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है. बैठक में लिये गये निर्णय का जब अनुपालन ही नहीं होता है, तो बैठक से क्या फायदा. उन्होंने कहा कि पूर्व की बैठक दो जुलाई को संपन्न हुई थी, जिसमें जोरदार तरीके से आवाज उठायी गयी थी. बताया गया था कि परासी चौक पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर निकास वाले स्थान पर अवैध कब्जा कर दुकान बना कर किराये पर लगा दिया गया है. इससे आम लोगों का निकास पूरी तरह से बंद हो चुका है. मामले को गंभीरता पूर्वक उठाने के बाद भी पहल नहीं की गयी. दूसरी ओर सरकारी चापाकल को भी अपने हाथ में लेकर उपयोग किया जा रहा है. इस मामले को भी उठाया गया था. पूरे मामले में बीडीओ विजय कुमार मंडल ने बैठक में उपस्थित सीआइ को निर्देशित करते हुए कार्रवाई करने को कहा. सदस्यों ने खराब चापाकल के साथ-साथ जलमीनार के खराब रहने के मामले को भी उठाया. बताया कि पीने के पानी को लेकर भटकना पड़ता है. विभागीय जेइ इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र के पर्यवेक्षिका की मनमानी चरम सीमा पर है. केंद्र को कितना पोषाहार मिलता है, इसकी जानकारी समिति के सदस्यों को नहीं दी जाती है. लोगों ने जनवितरण प्रणाली के दुकान के मुद्दे पर भी आवाज उठाया. बैठक के दौरान चांदा पंचायत अंतर्गत महुआरा गांव से कुछ लाभुकों ने पहुंचकर बीडीओ को आवेदन देते हुए गुहार लगाया कि उक्त गांव में नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह की मनमानी चलती है. वितरण के दिन अध्यक्ष नीतू देवी दुकान पर नहीं बैठती है. उनके बदले में पति मनमीत पोद्दार दुकान का संचालन करता है और कार्डधारियों के प्रति गलत व्यवहार करता है. पूरे मामले में बीडीओ श्री मंडल ने आपूर्ति पदाधिकारी को अविलंब जांच करने को कहा. इस दौरान बैठक में सुबोध कुमार यादव, जीतराम हांसदा, इंद्रजीत मंडल, सुषमा मरांडी, विनीत साह, शाखा प्रबंधक अमित कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें