भीषण गर्मी को देखते हुए बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुखिया और पंचायत सचिव के साथ बैठक की. बैठक में पेयजल विभाग द्वारा पंचायत में संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गयी. सभी पंचायत सचिव और मुखिया को 15वें वित्त के टाइड फंड से सभी खराब चापाकल और जलमीनार ठीक कराते हुए मंगलवार तक प्रगति प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने 15वें वित्त में कम खर्च करने वाले पंचायत यथा पोड़ैयाहाट, बिरनिया, बक्सरा, पिंडराहट आदि के पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए प्रगति करने का निर्देश दिया गया. आवास योजना में कम प्रगति पर भी रोष जताया गया. कहा कि पंचायत का पैसा पंचायत के विकास पर हरहाल में खर्च होना चाहिए. कम से कम चापाकल आदि ठीक कराये जाने का कार्य जल्दी से पूरा करने को कहा गया. इस दौरान जीपीएस राजीव कुमार, जेई चांद हेंब्रम वअन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

