जल जीवन मिशन के तहत बारकोप स्थित जल आपूर्ति प्लांट में कार्यरत डुमरिया, देवबंधा निवासी प्रीतम कुमार पर अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गयी. घायलावस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा में भर्ती कराया गया है. पीड़ित द्वारा थाने में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है. घटना की जानकारी के अनुसार, बीती रात कुछ अज्ञात लोग प्लांट से पाइप चोरी का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान प्रीतम कुमार ने चोरी कर रहे लोगों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी मौके से फरार हो गये. अगले दिन जब प्रीतम प्लांट जा रहे थे, तो बारकोप दुर्गा मंदिर के समीप कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें घेरकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये हैं. पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

