25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

अपने-अपने मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जांचने को कहा

महागामा बीडीओ सोनाराम हांसदा के अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की बैठक प्रखंड कार्यालय आयोजित किया गया. इस दौरान बताया गया की द्वितीय विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान किये गये मतदाता सूची का प्रारूप 27 अगस्त को प्रकाशित कर दिया गया है. सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि अपने-अपने मतदान केंद्र संबंधित मतदाता का नाम मतदाता सूची में जांच कर लें. किसी का अगर नाम छूट गया है, तो वह फिर से अपना नाम बीएलओ द्वारा फार्म 6 भरकर जोड़ सकते हैं. बताया कि मतदान केंद्र संख्या 355 उत्क्रमित मध्य विद्यालय खदहरा माल पूर्वी भाग में मतदाता 1400 से अधिक रहने के कारण वहां के मतदाता को 354, 356 के मतदान केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी. बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इरफान काजी, भाजपा से पवन साह, प्रबोध सोरेन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद, माकपा नेता अशोक साह, सीपीएम नेता सुरेश प्रसाद यादव, आलोक कुमार, जितेंद्र कोतवाल, अख्तर अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें