पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बांझी रोड स्थित पैक्स में अनुदानित दर पर बीज केंद्र का फीता काटकर व नारियल फोड़कर उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध होगा. सरकार का प्रयास है कि किसान खुशहाल बने और किसानों पर आर्थिक बोझ ना पड़े. इसलिए किसानों से अपील है कि किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है. मालूम हो की सरकार की ओर से 100 क्विंटल बीज का आवंटन पोड़ैयाहाट में किया गया है. इस दौरान अजय शर्मा, अनंत राम भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

