मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शुक्रवार को फंदे से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान मंटू लैया (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक के शव को सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटका हुआ देखा. शव मिलने की सूचना के बाद मामला आग की तरह फैल गया. शव को फंदे से नीचे उतारा गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
अपने ससुराल में रहकर ही मजदूरी करता था युवक
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक मंटू लैया अपने ससुराल डुमरिया में रहता था. अपने ससुराल डुमरिया में रहकर मजदूरी का काम करता था. मृतक मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन शादी के बाद से वो अपने ससुराल में ही रहकर मजदूरी करता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार की शाम को काम करके घर लौटे थे और सब कुछ ठीक था. लेकिन सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया है. परिजनों ने पुलिस को कहा कि पास जाकर देखा गया, तो शव की पहचान की गयी. परिजनों का कहना है कि इस प्रकार का कदम मृतक द्वारा क्यों उठाया गया, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है. कोई विवाद भी नहीं था.तीन बेटी व दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक की तीन छोटी बेटियां और दो बेटे हैं, जिसके सिर से अब पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है. परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल था. उधर मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि मामला सुसाइड से जुड़ा है, फिर भी जांच की जा रही है. बताया कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था और पारिवारिक कारणों से टेंशन में रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है