ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जूड़गुड़ा गांव की घटना प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना अंतर्गत कुसुमघाटी पंचायत के जूड़गुड़ा गांव की 55 वर्षीय देवी पहाड़िन गांव के बगल में स्थित डोभा में डूबने से मौत हो गयी. मृतिका के पति सुंदर मालतो ने बताया कि सोमवार की रात में गांव में पूजा हो रही थी. मृतिका गांव में ही रात 7:00 बजे परिजन से मिलने के लिए गयी थी. लौटने के दौरान मृतिका का पैर फिसल जाने से डोभा में गिर गयी. गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गयी. अंधेरा होने के कारण कोई भी व्यक्ति नहीं देख पाया. सुबह डोभा में शव उपलाने लगा. पुलिस को सूचना दी गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि मृतिका के पति के लिखित आवेदन देकर डूबने की बात कही है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है