कुरगंगटी थाना क्षेत्र के बोआरीजोर-मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग के सिरसा मोड़ के समीप थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच में दर्जनों दो पहिया वाहन चालकों का कागजात व डिक्की की जांच की. जांच कर रहे एसआइ घनश्याम राय ने वाहन चालकों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि ध्यान रहे कि गाड़ी ड्राइव करते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें और दो व्यक्ति से अधिक सफर ना करें. पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने चार पहिया वाहनों की भी डिक्की की जांच की. जांच के दौरान थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर वाहन चालकों को निर्देश दिया जा रहा है कि अपने वाहनों के कागजात को दुरुस्त रखें. सफर करते समय दो ही व्यक्ति बैठें. नशा का सेवन कर ड्राइव ना करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है