बोआरीजोर प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में खेलो झारखंड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम, अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिप्रसाद ठाकुर ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया. मुख्य अतिथियों ने छात्रों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दे रही है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और आज के समय में खेल भी करियर का एक बेहतर विकल्प बन चुका है. प्रतियोगिता में बालक अंडर-14 वर्ग के 100 मीटर दौड़ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटहरी के शिवराम हेंब्रम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में जुलिता मुर्मू ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चयनित प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर राजेश कुमार, अब्दुल्ला अंसारी, हेमलाल हसदा सहित कई शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

