राजमहल कोल परियोजना अंतर्गत ऊर्जा नगर अस्पताल में कार्यरत दो महिला कर्मचारियों के बीच गाली-गलौज व मारपीट की घटना सामने आयी है. घटना के बाद अस्पताल के अन्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है और सभी ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में जनरल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत दुलाड़ बेसरा ने अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यूके चौधरी को एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 20 सितंबर की पहली पाली में, उसी पद पर कार्यरत सोनी कुमारी ने बिना किसी कारण के आकर उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी और थप्पड़ मारा. साथ ही उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की. दुलाड़ बेसरा ने कहा कि इस घटना से वह पूरी तरह डर और सहम गयी हैं. घटना से आक्रोशित होकर अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने 21 सितंबर को काली पट्टी लगाकर ड्यूटी की और प्रबंधन से उचित कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यूके चौधरी ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है. फिलहाल दोनों महिला कर्मियों को अलग-अलग पाली में ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है और दोषी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारियों ने मांग किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए कठोर कदम उठाए जायें और कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

