20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनों चले अनशन और बंद बाजार के बाद एसडीओ ने आश्वासन देकर आंदोलन कराया समाप्त

हनवारा थाना भवन निर्माण को लेकर आंदोलन, रामकोल में स्थल चिन्हित करने से विवाद

महागामा प्रखंड के हनवारा में थाना भवन निर्माण को लेकर पिछले दिनों स्थानीय समाजसेवियों और ग्रामीणों ने लगातार तीन दिन तक अनशन किया और बाजार बंद कराया. आंदोलनकारियों ने हनवारा में ही थाना भवन निर्माण की मांग की थी. इस बीच, एसडीओ ने स्थल चिन्हित कर जल्द निर्माण शुरू करने का आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया. एसडीओ की ओर से रामकोल नामक स्थान में सरकारी जमीन चिन्हित कर थाना भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में असंतोष फैल गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अनशन हनवारा के लिए था, लेकिन भवन रामकोल में बनाने का निर्णय गलत है. वे इसे प्रशासन की राजनीतिक साज़िश और जनता के साथ धोखा मान रहे हैं.

हनवारा में सरकारी जमीन के बावजूद नहीं हुआ निर्माण कार्य शुरू

हनवारा मुख्य बाजार होने के कारण यहां थाना भवन की मांग काफी समय से चल रही है. पहले दाग नंबर 990 की जमीन पर निर्माण होना था, जिसके लिए दो बार नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया. ग्रामीणों ने मिल्की चौक के पास दाग नंबर 1246 पर 2024 में शिलान्यास भी बताया, जो विवाद के कारण रुका रहा. हनवारा मौजा के घरांडी पुल के पास उपलब्ध सरकारी जमीन (दाग नंबर 241/242) पर थाना भवन निर्माण की ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुनः अपील की है. उनका कहना है कि यदि प्रशासन ध्यान दे तो इसी स्थान पर निर्माण कार्य संभव है और इससे क्षेत्र की सुरक्षा व सुविधा बेहतर होगी.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी जायज मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन और तेज करेंगे. उन्होंने प्रशासन से पारदर्शिता और स्थानीय हितों का सम्मान करने की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel