स्थानीय अग्रसेन भवन में छोटानागपुरी कुड़मी जनजाति परिषद, संथाल परगना जिला इकाई की ओर से शनिवार को संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें परिषद के संयोजक सदस्यों ने 20 सितंबर को गोड्डा में आयोजित रेल रोको आंदोलन की सफलता पर सभी को बधाई दी और आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने की जानकारी दी. प्रेस वार्ता में बताया गया कि आंदोलन को 21 सितंबर से स्थगित करने का निर्णय प्रशासनिक पहल पर लिया गया है. दरअसल, 20 सितंबर से गोड्डा-हंसडीहा रेल मार्ग सहित झारखंड, बंगाल और ओडिशा में कुड़मी जनजाति द्वारा अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की गयी थी. आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर जब एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया, तो परिषद ने आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया. परिषद की ओर से बताया गया कि यदि जल्द ही मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को फिर से शुरू किया जा सकता है. प्रेस वार्ता में संजीव कुमार महतो, केपी महतो, देवेंद्र कुमार महतो, रजनीकांत महतो, दिनेश कुमार महतो, बालमुकुंद महतो, संजय महतो, रमेश कुमार महतो, राकेश महतो, महादेव महतो, रोहित महतो सहित कई सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

