ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महागामा ललमटिया मुख्य मार्ग के तेलगामा गांव के पास सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भदोरिया के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पदाधिकारी द्वारा 16 मोटरसाइकिलों की जांच की गयी, जिसमें 36 हजार 850 रुपये वसूले गये. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चालक के हेलमेट एवं कागजात नहीं रहने के कारण जुर्माना बसूला गया है. कहा कि सड़क सुरक्षा अधिनियम सभी को पालन करना चाहिए. घर से जब भी मोटरसाइकिल लेकर निकलते हैं, तो हेलमेट अवश्य पहनें. यह आपकी सुरक्षा के लिए है और गाड़ी के साथ सभी कागजात अवश्य रखें. नाबालिग व्यक्ति गाड़ी किसी भी हाल में नहीं चलायें. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलायें. मौके पर मिट्ठू कुमार एवं पुलिस उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है