प्रतिनिधि, महागामा महागामा प्रखंड के खदहरामाल खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन खिलाड़ी गणेश मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गये. मैच के दौरान बोआरीजोर और लिट्टीपाड़ा पाकड़ टीमों के बीच खेलते समय एक खिलाड़ी के पैर से टकराने पर गणेश मुर्मू का पैर फैक्चर हो गया. घायल को साथी खिलाड़ियों द्वारा महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक सिमा होरो ने प्राथमिक उपचार के बाद गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गणेश मुर्मू को 108 एम्बुलेंस से गोड्डा भेजा गया. यह घटना खिलाड़ियों में निराशा का कारण बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है