9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरिया में सिदो-कान्हू मेला का आयोजन

आदिवासी महिलाओं की टोली ने प्रस्तुत किया नृत्य

पथरगामा प्रखंड के रानीपुर पंचायत स्थित डुमरिया गांव में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सिद-कान्हू मेला व बाहा पर्व के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया. मेला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रानीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी मनोज मेहरा ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज मेहरा ने कहा कि सिदो-कान्हू मेला सिदो-कान्हू की याद दिलाता है, तो दूसरी तरफ यह मेला आदिवासी संस्कृति का भी बोध कराता है. कहा कि डुमरिया का मेला एक-दूसरे को जोड़ने का भी कार्य करता है, क्योंकि इस मेले में आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ दूरदराज से भी लोग पहुंचते हैं. इस दौरान आदिवासी महिलाओं की टोली ने ढोल-नगाड़े व मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति पेश की. इसकेसाथ ही मेले में विभिन्न तरह के आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें समुदाय की महिला व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. ग्रामीण मेला में बच्चों के खिलौने, श्रृंगार की दुकानों समेत खाने-पीने की कई दुकानें लगायी गयी थी. इसका लुफ्त लोगों ने उठाया. बताया गया कि वर्ष 2021 में डुमरिया गांव में सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इस मौके पर मेला समिति के नुनुलाल टुडू, राजाराम, बाबू राम टुडू, प्रदीप टुडू, प्रधान टुडू, सोनालाल टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel