15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोरडीहा में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी पूरी, नवरात्र में गूंजेगा भक्ति का स्वर

भव्य कलश यात्रा और श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन

शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के मोरडीहा गांव में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ नवरात्रि के व्रत की तैयारी के लिए कहलगांव गंगा स्नान कर रहे हैं. वहीं, गांव में मेले और पूजा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. मेला समिति के अध्यक्ष जयकांत यादव ने बताया कि वर्ष 1992 से यहां वैष्णव विधि से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. इस वर्ष भी पंडित पंकज कुमार झा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना होगी. पुरोहित का कार्य हेमंत ठाकुर कर रहे हैं. प्रतिमा निर्माण का कार्य स्थानीय कलाकार संतोष पंडित के निर्देशन में किया जा रहा है, जो कोलकाता की शैली में बंगला मॉडल की भव्य मूर्ति बना रहे हैं. पंडाल और मंदिर की सजावट हेतु विशेष रूप से बंगाल से फूल मंगवाये गये हैं, जिससे मंदिर का दृश्य और भी मनमोहक होगा. पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिनमें महिला स्वयंसेवक भी शामिल होंगी. प्रकाश व्यवस्था, दुकानें, मौत का कुआं और तारामाची जैसी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगी. 26 सितंबर को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ मंदिर परिसर से श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत होगी, जिसमें पूज्या श्यामा किशोरी जी (श्रीधाम वृंदावन) कथा वाचन करेंगी. कथा रात्रि एक बजे तक चलेगी. दशमी के दिन रावण दहन, एकादशी को आदिवासी मेला और रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. गांव की महिलाएं हर संध्या भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना रही हैं. आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel