8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा के परसा गांव में श्मशानी काली पूजा की तैयारी जोरों पर

20 नवंबर को होगा भव्य आयोजन, भजन गायिका वंदना भारद्वाज देंगी प्रस्तुति

गोड्डा शहर से सटे परसा गांव स्थित कझिया नदी किनारे विगत चार दशकों से आयोजित हो रही मां श्मशानी काली पूजा को लेकर इस वर्ष भी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. पूजा की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक शैलेन्द्र कुमार झा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 नवंबर को संध्या 7 बजे माँ काली की पूजा-अर्चना, आरती तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर शहर एवं आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे. महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का भंडारा पूर्व मुखिया परमानंद साह बबलू एवं उपमुखिया अशोक कुमार के नेतृत्व में कराया जाएगा. पूजा को भव्य स्वरूप देने के लिए दिल्ली की प्रसिद्ध भजन गायिका वंदना भारद्वाज द्वारा संगीतमय भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी. मंदिर परिसर की सफाई और रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही वीर कुंवर सिंह चौक से कनवारा चौक तक विशेष लाइटिंग की व्यवस्था और मंदिर को भव्य रूप से सजाने की योजना बनायी गयी है. अगली बैठक 11 नवंबर को संध्या 6 बजे तय की गयी है. बैठक में पूजा समिति के राजेश कुमार झा, अजित कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार मंडल, क्रांति कुमार गुप्ता, रमाकांत सिंह, सुबोध कुमार, प्रेम झा, सुभाष चंद्र झा, पंडित उमाकांत झा, गोपाल झा, गजेंद्र झा, परमानंद शाह, अशोक कापरी, प्रमोद चौधरी, पवन झा, तपेश शाह, संजय शाह, पंकज साह, सुनील कुमार झा, भवेश रजक, विकास साह समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel