बसंतराय थाना क्षेत्र के सांचपुर सांखी गांव के समीप सुंदर नदी किनारे बुधवार की अहले सुबह बबूल के पेड़ से 19 वर्षीय ऋषि कुमार का शव लटकता मिला. मृतक मूल रूप से सांचपुर सांखी पंचायत अंतर्गत मोकलचक गांव का रहने वाला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. इधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि मोकलचक गांव निवासी मनोज सिंह का 20 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार मंगलवार की रात 10 बजे घर से निकला था. लेकिन वह लौट कर वापस नहीं आया. बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि ऋषि कुमार का शव घर से थोड़ी दूरी पर सुंदर नदी किनारे बबूल के पेड़ से गले में गमछे से फंदा लगा हुआ लटका हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और देखा कि पेड़ की डाल से गमछे से वह लटक रहा है. परिजनों ने बताया कि वह ट्रैक्टर चालक था और दोस्तों के साथ हमेशा रहता था. परिजनों ने दोनों दोस्त सुफियान पिता नजीर ग्राम मोकलचक एवं इफ्तेखार पिता मोहम्मद अयूब ग्राम सांचपुर सांखी पर ही हत्या का आरोप लगाया है. बसंतराय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि सुफियान ने ही रात के 10 बजे फोन करके घर से बुलाया गया था, जो नहीं लौटा और सुबह में उसका शव पेड़ से लटका मिला. इधर मृतक की मां रंजू देवी ने बताया कि ऋषि कुमार की दोस्ती बीते दो वर्षों से चली आ रही थी. अक्सर एक-दूसरे के साथ रहना सहना होता था. परिजनों ने बताया कि ऋषि ने फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. इधर घटना की सूचना पर बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है.
क्या कहते है थानेदार
घटना को लेकर बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि परिजनों के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

