27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात की मौत पर किया हंगामा

रोष. पथरगामा सीएचसी में चिकित्सक व एएनएम पर लापरवाही का आरोप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा ही प्रश्न उठते रहे हैं. एक ऐसा ही मामला पथरगामा के सीएचसी में आया. जिसमें प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक व एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पथरगामा : […]

रोष. पथरगामा सीएचसी में चिकित्सक व एएनएम पर लापरवाही का आरोप

स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा ही प्रश्न उठते रहे हैं. एक ऐसा ही मामला पथरगामा के सीएचसी में आया. जिसमें प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक व एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पथरगामा : बुधवार को पथरगामा सीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने चिकित्सक व एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नवजात की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. 20 मार्च को प्रसव पीड़ा होने पर पथरगामा निवासी मदनलाल विश्वकर्मा की पुत्री दीपशिखा देवी को प्रसव कक्ष में भरती कराया गया था. बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे महिला का प्रसव हुआ. प्रसव के कुछ देर बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक के नहीं रहने तथा एएनएम की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गयी है.
प्रसूता का नहीं रखा जाता ध्यान
परिजनों ने कहा कि सीएचसी में प्रसूता के साथ घोर परेशानी रहती है. प्रसूता का ख्याल एएनएम द्वारा नहीं रखा जाता है. एएनएम के जिम्मे महिलाओं का डिलेवरी कार्य को छोड़ दिया जाता है. महिला चिकित्सक प्रसूता की स्वास्थ्य जांच नहीं करती है. प्रसव कक्ष में भरती प्रसूता को एक बार भी देखने के लिए चिकित्सक नहीं आते हैं. जच्चा व बच्चा के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद एएनएम सरोजनी, चंदा, सपना व उषा किरण के द्वारा प्रसव कराने हेतु परिजनों से राशि की डिमांड की जाती है.
स्वयं चिकित्सक के रूप में प्रसूता की निगरानी कर रहे थे. नवजात मृत अवस्था में पैदा हुई. मंगलवार की रात्रि भी प्रसूता की देखरेख किया गया. एएनएम को तरीके से ध्यान रखने का निर्देश दिया था.”
-डॉ पीएन दर्वे, चिकित्सा प्रभारी.
मामला बिगड़ने पर चिकित्सा प्रभारी ने की बात
इधर मामला बिगड़ने पर परिजनों से चिकित्सा प्रभारी द्वारा बातचीत कर समझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान जिप सदस्य फूल कुमारी ने चिकित्सा प्रभारी से अस्पताल की कु-व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. जिप सदस्य ने कहा कि सीएचसी में एएनएम कमीशनखोरी करती है. डिलेवरी के नाम पर उगाही की जाती है. घटना के वक्त ड्यूटी में शामिल एएनएम को हटाये जाने व कार्रवाई की मांग की. वहीं एकटू राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार कुशवाहा ने घटना के दोषी चिकित्सक व एएनएम पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. एपवा जिलाध्यक्ष सुधा जायसवाल ने बच्ची की मौत के मामले में चिकित्सक व एएनएम पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें