पर्व . सरैयाहाट में धूमधाम से मना सोहराय
Advertisement
मांदर के थाप पर थिरकीं महिलाएं
पर्व . सरैयाहाट में धूमधाम से मना सोहराय सरैयाहाट : संताल समाज आरी चली सुसार समिति की ओर से सरैयाहाट में मंगलवार को आदिवासी समाज के द्वारा सोहराय पर्व काफी हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व नावाडीह पंचायत की मुखिया बसंती मुर्मू की अगुवाई में मनाया गया. ढोल नगाडे के […]
सरैयाहाट : संताल समाज आरी चली सुसार समिति की ओर से सरैयाहाट में मंगलवार को आदिवासी समाज के द्वारा सोहराय पर्व काफी हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व नावाडीह पंचायत की मुखिया बसंती मुर्मू की अगुवाई में मनाया गया. ढोल नगाडे के साथ आदिवासी रीति रिवाज से नाच गान करते हुए हटिया परिसर मैदान में पारंपरिक रीति रिवाज से देव स्थल में इष्ट देवता की पूजा अर्चना की गयी. मौके पर प्रखंड के कई गांवों से मांझी हड़ाम, मुखिया सहित दूर दराज से आदिवासी समाज के लोग यहां पहुंचे थे. मुखिया बसंती मुर्मू ने कहा कि सोहराय संतालों का सबसे बड़ा त्योहार है. समाज की यह धर्म संस्कृति व रीति रिवाज है,
जिसे बचाना है. ताकि नई पीढ़ी के लोग भी अपनी संस्कृति को जान सके. अवसर पर देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर देवनारायण हांसदा, हरिलाल हांसदा, लोबिन मुर्मू,,बटेश्वर सोरेन, सनातन टुडू, सीताराम मुर्मू, सुखलाल सोरेन ढेना सोरेन, परमेश्वर सोरेन इत्यादि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement