पहल. कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ी
Advertisement
लगाया गया मेटल डिटेक्टर
पहल. कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ी कोर्ट आने जाने वालों की जांच के लिए जवान तैनात गोड्डा : न्यायालय की सुरक्षा के लिए गोड्डा न्यायमंडल के पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर दरवाजा लगाया गया है. सभी आने जाने वालों को सुरक्षा दरवाजा से ही गुजरना है. द्वार पर तैनात पुलिस जवान न्यायालय […]
कोर्ट आने जाने वालों की जांच के लिए जवान तैनात
गोड्डा : न्यायालय की सुरक्षा के लिए गोड्डा न्यायमंडल के पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर दरवाजा लगाया गया है. सभी आने जाने वालों को सुरक्षा दरवाजा से ही गुजरना है. द्वार पर तैनात पुलिस जवान न्यायालय कैंपस में आने वालों की जांच भी कर रहे हैं. कोर्ट प्रभारी एसआइ विजेंद्र सिंह ने बताया दोनों मुख्य दरवाजे पर सुरक्षा के लिए पुलिस जवान की तैनाती की गयी है. अधिकारी एवं कर्मचारी को छोड़कर किसी को भी गाड़ी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना एसपी ने किया. वहीं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेशचंद्र झा ने बताया कि सोमवार को अधिवक्ताअेां की गाड़ी रखने में दिक्कत हुई. रजिस्ट्रार आनंदा सिंह के समक्ष अपनी समस्याओं को रखी. अधिवक्ताओं को पहचान पत्र दिलवाने पर उनकी गाड़ी को अंदर जाने की अनुमति देने का आश्वासन रजिस्ट्रार ने दिया है.
कोर्ट परिसर में तैनात जवान व लगा गया मेटल डिटेक्टर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement