गोड्डा : देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार बजरंगी यादव को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. उसे नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने से 31 दिसंबर की रात पकड़ा गया था. वह नशे में था. उसके पास पिस्तौल था. लोग डर गये और उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया. बजरंगी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में नगर थाना कांड संख्या 184/16 दर्ज है.
इस मामले में उस पर नहर चौक पर देर रात युवक के साथ मारपीट कर गाेली चलाने का आरोप है. आर्म्स बरामद होने के मामले को लेकर नये साल के पहले दिन 01/17 का मामला दर्ज किया गया है. नगर थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि युवक ने पूर्व के मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.