10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी को पत्र लिखकर लगायी न्याय की गुहार

गोड्डा : स्थानीय पानी विक्रेताओं पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. एसडीओ के निर्देश व कार्रवाई के बाद कारोबारियों ने डीसी को पत्र लिख कर न्याय गुहार लगायी है. बताया है कि बैंक से कर्ज लेकर केवल टंकी के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम करते हैं. उनका पानी शीलबंद नहीं होता है. इस कारण […]

गोड्डा : स्थानीय पानी विक्रेताओं पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. एसडीओ के निर्देश व कार्रवाई के बाद कारोबारियों ने डीसी को पत्र लिख कर न्याय गुहार लगायी है. बताया है कि बैंक से कर्ज लेकर केवल टंकी के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम करते हैं. उनका पानी शीलबंद नहीं होता है. इस कारण आइएसआइ और शुद्धता प्रमाणिकता की आवश्यकता नहीं है.

खुले जल में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में एफएफएसए 2006 के तहत वो काम कर रहे हैं. उपायुक्त को इस बात का पत्र भी शामिल करते बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक के अंतर्गत जल विक्रय करने के इच्छुक वैसे लोग जल को शीलबंद नहीं करेंगे. इसलिए आरओ मिनिरल वाटर प्लांट एफएसएस अधिनियम 2006 एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनिमय 2011 के अंतर्गत नहीं आता है. व्यवसायइयों ने मुख्यमंत्री, सचिव, आयुक्त,

सांसद तथा विधायक को पत्र की प्रति देते गुहार लगायी कि बैंक द्वारा उन्हें कर्ज प्राप्त है. और वो इसका इस्तेमाल ओपेन जल के रूप में कर रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल में अजीत डालमिया, राकेश कुमार भगत, राजेश कुमार डालमिया, संजय मोदी, नीरज कुमार, शशिभूषण भगत व बबलू के नाम शामिल हैं.

जिले भर में कुल 34 पानी प्लांट
जिले भर में पानी प्लांटों में मुख्य रूप से भूमि जल, ओपेन जल, अमृत जल, जलपरी, शिवम जल, प्योर जल, नारायणी एक्वा, संजीवनी धारा, सुधा जल, स्वास्तिक जल, कावेरी जल, आनंद जल, गंगोत्री जल, अर्पण जल, शीलत जल, शिफा जल, लाइक जल मोहनपुर, माही जल, शुद्ध स्वास्तिक जल, मानव सेवा जल, तारा जल, भारत एक्वा, आस्था जल, मां योगिनी जल , गुरु जल, शिवम जल, आनंद जल, मोरो एक्वा आदि हैं.
एसडीओ के नोटिस का दिया था जवाब
पानी बेचने के मामले में स्थानीय एक पानी विक्रेता ने एसडीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. मामले पर नोटिस के बाद ऐसे जल विक्रेता द्वारा अपना पक्ष रखा गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel