9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंगटी के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जर्जर, आवागमन हुआ मुश्किल

चजोरा-धरणीचक मार्ग पर गहरे गड्ढे और उगी झाड़ियों से खतरे में ग्रामीणों की सुरक्षा

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय हो गयी है. अधिकांश सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं, जिनके कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. बावजूद इसके संबंधित विभाग ने अभी तक स्थिति सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया है. मिश्रगंगटी पंचायत के अंतर्गत चजोरा गांव से धरणीचक जाने वाला मुख्य मार्ग इसका जीता-जागता उदाहरण है. इस मार्ग से प्रतिदिन चार गांवों की हजारों की आबादी आवागमन करती है. ग्रामीण इस मार्ग से प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल तथा अपने घरों तक की आवश्यक सामग्री लाने-जाने के लिए गुजरते हैं. चार किलोमीटर की दूरी तय करना इस मार्ग पर लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और दोनों किनारों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आयी हैं, जिससे रास्ता और भी संकीर्ण हो गया है. शाम होने के बाद लोगों का चलना और वाहन चलाना बेहद कठिन हो जाता है और अक्सर दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं. ग्रामीण प्रकाश उरांव, छोटेलाल मड़ैया, सुबल किस्कू, प्रेम हांसदा एवं सोनेलाल हांसदा ने बताया कि यह क्षेत्र गरीब और सुदूरवर्ती है और सड़क ही आवागमन का मात्र साधन है. सड़क की बिगड़ी हालत के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मांग किया है कि शीघ्र ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराया जाये ताकि क्षेत्रवासियों का सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel