गोड्डाः अराजपत्रित कर्मचारियों की आपात बैठक समाहरणालय प्रांगण में हुई. अध्यक्षता कर रहे महासंघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि हड़ताल को देखते हुए जिला सम्मेलन को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है.
अनुसचिवीय कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए यह निणर्य लिया गया है. बैठक में कर्मचारियों व नेताओं ने हड़ताल पर सरकार के रवैये से नाराजगी जाहिर की. कहा कि 18 सूत्री मांग पत्र पर सरकार ने अब तक कोई विचार नहीं किया है. पूरे मामले पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि सरकार को पूरे मामले पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करना चाहिए. मौके पर रमाकांत सिंह, सुधीर कुमार चौधरी, मनोज कुमार हाजरा, ओम प्रकाश दास, निरंजन साह, शत्रुघ्न चौधरी, मनोज कुमार पंडित आदि थे.