शुक्रवार को हुई थी तबीयत खराब
Advertisement
ब्रेन हैंबरेज से कोलियरी यूनियन के नेता की मौत
शुक्रवार को हुई थी तबीयत खराब ऊर्जानगर अस्पताल में थे भरती परिजन कर रहे थे दुर्गापुर ले जाने की तैयारी शाम पांच बजे हुई मौत, शोक की लहर महगामा : राजमहल परियोजना के कोलियरी यूनियन के नेता मरियानुस मरांडी (50) की मौत ब्रेन हैम्बरेज होने से हो गयी. शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद […]
ऊर्जानगर अस्पताल में थे भरती
परिजन कर रहे थे दुर्गापुर ले जाने की तैयारी
शाम पांच बजे हुई मौत, शोक की लहर
महगामा : राजमहल परियोजना के कोलियरी यूनियन के नेता मरियानुस मरांडी (50) की मौत ब्रेन हैम्बरेज होने से हो गयी. शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें ऊर्जानगर अस्पताल उन्हें भरती कराया गया. शाम पांच बजे अचानक उनकी मौत हो गयी. इससे पूर्व दुर्गापुर अस्पताल में इलाज कराने की तैयारी परिजनों द्वारा की जा रही थी. इसी बीच अचानक उर्जानगर अस्पताल से निकाले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
चिकित्सक डा यूके चौधरी ने बताया कि उनकी तबीयत कल ही बिगड़ गयी थी. वे पक्षाघात के शिकार थे. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया था. पुन: वे उर्जानगर ही लौट गये. छोटे भाई बच्चु मरांडी ने बताया कि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता थे. मजदूरों के हक के लिए तीस वर्षों तक संघर्ष किया. इनके निधन पर मजदूर संगठनों ने शोक व्यक्त किया है.
माैत की सूचना मिलते ही उनके घर पर शुभचिंतकों की भीड़ जुट गयी. यूनाइटेड कोल वर्क्स के केंद्रीय सचिव रामजी साह समेत अन्य सदस्य दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.
श्री साह ने कहा कि यहां के मजदूरों ने एक बेहतर सहयोगी दिया है. उनकी कमी यूनियन को हमेशा खलेगी. उन्होंने बताया कि यूनियन के सदस्यों की समस्या को लेकर वे हमेशा आवाज उठाते रहे हैं. उनके निधन से इसीएल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. इधर उनके असामयिक मौत पर परिवार पर पर दु:ख का पहाड़ टूट गया है. घर के मुखिया की असामयिक मौत से उनके गांव में शोक की लहर है. पत्नी पर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement