जर्जर सड़कों की मरम्मत के प्रति प्रखंड व जिला प्रशासन बना उदासीन
Advertisement
तीन घंटे जाम रहा खरखाेदिया मुख्य मार्ग
जर्जर सड़कों की मरम्मत के प्रति प्रखंड व जिला प्रशासन बना उदासीन जर्जर पुलिया के गड्ढे में फंसा हाइवा तीन घंटे तक लगी रही वाहनों की कतार जर्जर सड़क से बार-बार लग रहा जाम ठाकुरगंगटी : बरसात में सड़कों की जर्जर हालत से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शनिवार को ठाकुरगंगटी के […]
जर्जर पुलिया के गड्ढे में फंसा हाइवा
तीन घंटे तक लगी रही वाहनों की कतार
जर्जर सड़क से बार-बार लग रहा जाम
ठाकुरगंगटी : बरसात में सड़कों की जर्जर हालत से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शनिवार को ठाकुरगंगटी के खरखोदिया मुख्य मार्ग तीन घंटे जाम रहा. जर्जर पुलिया के पास उभरे बड़े गड्ढे में सुबह नौ बजे हाइवा का चक्का फंस गया. इस कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया और सड़क की दोनों ओर दोपहर बारह बजे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. हालांकि ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद हाइवा को गड्ढे से बाहर निकाला गया. इससे पूर्व मार्ग होकर जानेवाले वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. रास्ते में कई स्थानों पर गड्ढा हो गया है.
इस मार्ग होकर ही ठाुकरगंगटी के भतखोरिया कालेज में छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है. इसके बाबजूद भी प्रखंड व जिला प्रशासन सड़क मरम्मत की दिशा में गंभीर नहीं है. बारिश के दिनों में उक्त मार्ग पर चलना दूभर हो गया है. आये दिन परेशानियों का सामना राहगीरों को करना पड़ रहा है.
जर्जर पुलिया के पास फंसा हाइवा.फोटो। प्रभात खबर
चार दिन पूर्व परासी मार्ग पर हुआ था जाम
मालूम हो कि चार दिन पूर्व भी परासी मुख्य मार्ग पर जाम लग गया था. पुलिया के पास उभरे खतरनाक गड्ढे में हाइवा का गुल्ला टूट गया था. हाइवा फंस जाने के कारण उक्त मार्ग पर छह घंटे तक जाम लगा रहा. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद ने इस ओर पहल एजेंसी के कर्मियों को जानकारी दी थी. इसके बाद जेसीबी से हाइवा को बाहर निकाला गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement